सोशल मीडिया पर इन दिनों बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित जी अनोखे अंदाज में घुड़सवारी करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो पर इंटरनेट यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
दरअसल, आज सुबह बागेश्वर धाम में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित्त हुआ। जिसमें आहुति देकर महाराज निकले तो उन्हें एक घोड़ा नजर आया। वह घोड़ा देखकर उसके पास गए। जिसके बाद उन्होंने पहले घोड़े को दुलारा और प्यार किया। फिर पंडित धीरेंद्र शास्त्री कुर्सी के सहारे घोड़े पर चढ़े और उसकी सवारी की। उन्होंने कुछ समय तक घोड़े की सवारी का आनंद उठाया।
बता दें, देश भर में आज और कल रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भी बड़ी संख्या में बहने राखी बांधनी पहुंची। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आए जिसमें वो राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे है।