40
- संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का गुरुवार को आखिरी दिन था । दूसरे चरण की शुरूआत 13 मार्च को हुई थी।
नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का गुरुवार को आखिरी दिन था । सत्र शुरू होते ही दोनों सदनों में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर जेपीसी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया इसके बाद राज्यसभा 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दिल्ली में संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन विपक्षी सांसदों ने संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकाला। सूत्रों की मानें तो लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित हो जाने के बाद आज लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘शाम की चाय’ बैठक में कांग्रेस सहित 13 राजनीतिक दलों ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है। बता दें दूसरे चरण की शुरूआत 13 मार्च को हुई थी। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही एक भी दिन पूरी तरह से नहीं चल पाई है। दोनों सदनों में अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के चलते खूब हंगामा हुआ।
अब तक हंगामेदार रहा सत्र
बता दें कि दूसरे चरण में अब तक एक भी दिन दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई। विपक्ष अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर लगातार हमलावर है तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर हमलावर है। जब से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है उसके बाद से बीजेपी शांत है। लेकिन विपक्ष अभी भी अडाणी और राहुल गांधी वाले मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहा है। बता दें कि संसद का दूसरे चरण का आज आखिरी दिन हैं।