109
- गिरफ्तार पूर्व महिला सरपंच को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है.
नूंह.हरियाणा के नूंह के इंडरी खंड के ग्राम पंचायत रोजका मेव की भूमि अधिग्रहण की करीब 25 करोड़ रुपये मुआवजा राशि गबन मामले में पुलिस ने अब पूर्व महिला सरपंच ख़ातूनी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पूर्व महिला सरपंच को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है. भ्रष्टाचार के इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है, जिनमें से एक आरोपी की जमानत भी हो गई है. माना जा रहा है कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ में सामने आएगा कि कौन-कौन करोडों रुपये डकारने में शामिल रहे. पुलिस का दावा है कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पता लगाया है कि गबन की गई करोड़ों रुपये की राशि कहां-कहां पर खर्च की. उसकी सारी जानकारी जुटा ली है. दरअसल, ग्राम पंचायत रोजका मेव की करीब 20 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ने किया था. तत्कालीन सरपंच और कई विभागों के अधिकारियों ने मिलीभगत कर भूमि की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपये की पूरी राशि को विभिन्न बैंक खातों और अलग-अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर करवा दिया था. बड़ी मात्रा में राशि को सरपंचों ने भी निकाल दिया था. सीएम विंडो में शिकायत के बाद तत्कालीन सरपंच रमजान, उसके बाद चुनी गई महिला सरपंच खातूनी बेगम और वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.