Home » उधमसिंह नगर में एनआईए की छापेमारी, खलस्तानी सम्बंधों से जुड़ा है मामला

उधमसिंह नगर में एनआईए की छापेमारी, खलस्तानी सम्बंधों से जुड़ा है मामला

आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ  बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश भर के उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के रतनपुरा गांव में गुरविंदर सिंह के घर पर भी छापा मारा। एनआईए की टीम बुधवार सुबह 6 बजे गुरविंदर के घर पहुंची। हालांकि गुरविंदर और उसके पिता इंग्लैंड में रहते हैं, लेकिन घर पर गुरविंदर की पत्नी, सास और साला मौजूद थे। इसके बाद एनआईए टीम ने इन तीनों से पूछताछ की। पूछताछ में परिजनों ने टीम को क्या बताया, यह पता नहीं चल सका है। हालांकि एनआईए की जांच अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि सिख बाहुल्य उधमसिंह नगर हमेशा खालिस्तान कनेक्शन के कारण चचार्ओं में रहा है। पंजाब में जब उग्रवाद पूरे चरम पर था तो भी उधमसिंह नगर आतंकवाद की आग में झुलसा था। आतंकी यहां भी बड़े-बड़े अपराध करते थे। हालांकि एक समय के बाद पंजाब और उधमसिंह नगर में आतंकवाद पर अंकुश लग गया था, लेकिन इसके बाद भी यहां अक्सर खालिस्तान गतिविधियां सामने आती रहती थीं। गणतंत्र दिवस पर भी दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने पर दिल्ली पुलिस ने उधमसिंह नगर के जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया था, अब गुरविंदर सिंह का भी आतंकी संगठनों से कनेक्शन सामने आ रहा है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd