- दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में न्यूजक्लिक के दफ्तर, पत्रकारों के घर पर छापेमारी।
- स्पेशल सेल की टीम में 100 से ज्यादा कर्मी अलग-अलग स्थानों पर कर रहे छापेमारी।
- 35 से ज्यादा पत्रकारों के घर यूएपीए के तहत चल रही पूछताछ
चीन से फंडिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें 35 पत्रकारों के घर और समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े स्थान शामिल हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा समाचार पोर्टल के खिलाफ सख्त गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक ताजा मामला दर्ज किया गया है।
जिसमें स्पेशल सेल न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही बेवसाइट से जुड़े तमाम पत्रकारों के घर पर छापेमारी की जा रही है। वहीँ आतंकी संबंधों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और औनिंदोय चक्रवर्ती को लोधी रोड थाने लेकर गई है। स्पेशल सेल की टीम के 100 से ज्यादा कर्मी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रहे है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप से डंप डाटा रिकवर किया गया है। उर्मिलेश और अभिसार शर्मा जैसे कुछ पत्रकारों को पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड दफ्तर ले आए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।