प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रैन परियोजना ने मील का पत्थर हासिल कर लिया है। इस परियोजना के निर्माण कार्य में अब तक 100 किमी का पुल और 250 किमी तक पिलर खड़े किए जा चुके हैं। भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी।
बता दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को अहमदाबाद में इस परियोजना का उद्घाटन किया था। इस प्रोजेक्ट को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर नाम दिया गया है। प्रोजेक्ट के पहले चरण पर काम चल रहा है। 508 किमी के रूट में से 351 किमी हिस्सा गुजरात और 157 किमी हिस्सा महाराष्ट्र से गुजरेगा। कुल 92% यानी 468 किमी लंबा ट्रैक एलिवेटेड रहेगा।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बुलेट ट्रेन परियोजना की झलक दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया। साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी भी साझा की। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के वलसाड जिले में 350 मीटर लंबी पहली पहाड़ी सुरंग को तोड़ने का काम पूरा हो चुका है और 70 मीटर लंबाई का पहला स्टील ब्रिज गुजरात के सूरत जिले में बनाया गया है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय करेगी।