बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में मां की डांट से नाराज 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मां ने किशोरी को मोबाइल पर बात करने से मना किया था। घटना जिले के बाल्मिकी नगर थाना क्षेत्र के कदमहिया गांव की है। किशोरी ने घर के पास आम के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह किशोरी अपनी चाची का फोन लेकर किसी से बात कर रही थी। चाची के मना करने पर किशोरी नहीं मानी तो चाची ने किशोरी की मां से शिकायत कर दी। इस पर मां ने किशोरी से मोबाइल फोन छीन लिया और उसे फटकार लगा दी, जिससे नाराज होकर वह घर के बाहर चली गई और अपनी जान दे दी। पुलिस का कहना है कि घटना के समय आसपास कोई नहीं था।