भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 20 अगस्त को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वो प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाक़ात करेंगे। बीतें कई दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से आर्थिक नुकसान भी काफी ज्यादा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में बाढ़ और बारिश से अबतक 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने हिमाचल को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। जिसके बाद केंद्र सरकार को जल्द से जल्द मदद पहुंचानी चाहिए। वहीँ जेपी नड्डा के इस दौरे के बाद बड़ी आर्थिक मदद की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो नड्डा रविवार सुबह 9 बजे पांवटा साहिब (सिरमौर) पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे सडक़ मार्ग द्वारा प्रात: 9:35 बजे गांव सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे जहां वे सिरमौरी ताल क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेंगे तथा इस हादसे में दिवंगत 5 सदस्यों के परिवारजनों से मुलाक़ात भी करेंगे। इसके बाद 11.25 मिनट पर शिमला के शिवबावडी, समरहिल पहुंचेंगे जहां वे भारी बारिश से तबाह हुए प्राचीन शिव मंदिर स्थल का जायजा लेंगे।