- बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए पोलिंग बूथों पर महिला सुरक्षा की तैनाती बढ़ाए जाने की मांग की है।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली की बीजेपी इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए पोलिंग बूथों पर महिला सुरक्षा की तैनाती बढ़ाए जाने की मांग की है। इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “भाजपा के दिल्ली इकाई ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बुर्के में औरतों की खास जांच होनी चाहिए। तेलंगाना में पिछले दिनों हुए लोकसभा के मतदान के दौरान इनके उम्मीदवार ने मुस्लिम ख्वातीन की सरेआम बेइज्जती की और परेशान किया। हर चुनाव में भाजपा कोई न कोई बहाना ढूंढ कर मुस्लिम ख्वातीन को परेशान करती है और निशाना बनाती है। परदा-नशीं औरतों को लेकर निर्वाचन सदन के साफ दिशानिर्देश हैं, चाहे वो बुर्के में हों या घूंघट में, या मास्क में, बिना जांच के किसी को भी वोट देने नहीं दिया जाता। तो फिर भाजपा को ऐसी खास मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम औरतों को निशाना बनाया जाए, उनको सताया जाए और उन्हें वोट देने में बाधा पैदा करें।“ वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने भी बीजेपी के इस पत्र पर आपत्ति जताते हुए कहा, “यह बीजेपी का नाटक और नौटंकीबाजी है।