Home » सासाराम-बिहार शरीफ में पांचवें दिन इंटरनेट बंद, अब तक 173 गिरफ्तार

सासाराम-बिहार शरीफ में पांचवें दिन इंटरनेट बंद, अब तक 173 गिरफ्तार

  • बिहार शरीफ और सासाराम में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले में अब तक 18 मामले दर्ज किए गए हैं।
  • 173 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन व केंद्रीय सुरक्षा बल के कमान संभालते ही जिलों में शांति का माहौल कायम है।
    पटना ।
    रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद बिहारशरीफ और सासाराम में व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इंटरनेट सेवा शुक्रवार से ही बंद हैं। बच्चों के स्कूल-कोचिंग को भी चार अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। केंद्र ने बिहार में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दस बटालियनें भेजी हैं। सासाराम में सोमवार को सुतली बम फेंक कर फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई। हालंकि, बिहारशरीफ में पिछले 24 घंटे में कहीं भी किसी तरह के वारदात की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाईलेवल मीटिंग के बाद राज्य के डीजीपी आरएस भट्ठी बिहारशरीफ पहुंचे और गगन दीवान समेत अन्य मोहल्लों में जाकर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि दोषी किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए। नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। शहर के लहेरी व बिहार थाने में 15 मामले दर्ज किए गए हैं।
    सासाराम में तीन प्राथमिकी, 42 गिरफ्तार
    वहीं, रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी की जुलूस के बाद हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक तीन प्राथमिकी कर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रोहतास जिले के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि शहर में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि कि रामनवमी के बाद हिंसा को पुलिस के द्वारा नियंत्रित कर लिया गया है। रामनवमी जुलूस के बाद दो पक्षों में झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। इसके बाद उपद्रव ने उग्र रूप धारण कर लिया था। दोनों समुदायों के दुकानों में आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। एसपी ने कहा कि उपद्रवी तत्वों की पहचान कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार इंटरनेट मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह के भ्रामक खबर, तस्वीर या वीडियो जिससे आपसी सौहार्द, सांप्रदायिकता या शांति व्यवस्था बाधित हो, उसपर प्रशासन की पैनी नजर है।
    सुतली बम फोड़ माहौल बिगाड़ने की साजिश
    शहर में उपजे हिंसा के चौथे दिन सोमवार सुबह करीब चार बजे असामाजिक तत्वों ने शहर के मोची टोला में एक समुदाय विशेष के घर पर सुतली बम फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस विस्फोट में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। घर की बाहरी दीवार पर काला निशान पड़ गया है।
    चार अप्रैल के बाद इंटरनेट सेवा बहाल करने पर होगा फैसला
    वहीं, चार अप्रैल के बाद इंटरनेट सेवा बहाल करने पर फैसला किया जाएगा। इंटरनेट सेवा बंद रहने से व्यापारियों के साथ साथ छात्रों को सबसे अधिक समस्या हो रही है। 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद कालेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। नालंदा डीएम ने कहा कि इसको लेकर जल्द से जल्द फैसला लिया जाएगा। फिलहाल चार अप्रैल तक सासाराम और बिहारशरीफ में स्कूल, कालेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd