72
- तेज बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में सड़क पर पानी भर गया है.
- दिल्ली के आईटीओ इलाके में बारिश के बाद लंबा जाम देखने को मिला.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में गुरुवार की सुबह से मूसलाधार बारिश हुई. तेज बारिश के चलते अलग-अलग इलाकों में सड़क पर पानी भर गया है, जिसके चलते कुछ रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ. इसमें नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क, धौला कुआं फ्लाईओवर से 11 मूर्ति जाने वाली सड़क शामिल है. दिल्ली के आईटीओ इलाके में बारिश के बाद लंबा जाम देखने को मिला. सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है. ऐसे में पीक ऑवर्स में आईटीओ इलाके में सड़क पर लंबा जाम लग गया. गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. इसके अलावा दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी फ्लाईवे पर भी बारिश के बाद ट्रैफिक जाम लग गया. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा है. फिलहाल दिल्ली-नोएडा में बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना है. आधे घंटे की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर गया. ऑफिस जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद जिले में आज सुबह से बादल मंडरा रहे थे. करीब साढ़े आठ बजे काले घने बादल घिरकर आए और तेज वर्षा शुरू हो गई. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा अधिकतम 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक गाजियाबाद में वर्षा के आसार हैं.