Home » हिमाचल-उत्तराखण्ड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

हिमाचल-उत्तराखण्ड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, बिहार, उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा में मानसून का आगमन हो गया है। इसी के साथ उत्तराखंड तथा हिमाचल में भी बारिश की वजह से भूस्खलन तथा बाढ़ जैसे हालात लगातार बने हुए है। मौसम विभाग की मानें पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले समय में कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आईएमडी के मुताबिक इस हफ्ते कई हिस्सों में बादल के साथ हल्की बारिश की भी सम्भावना है। नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि आने वाले तीनों तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

उत्तरप्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से बादल छाए हुए है। गाजियावाद, कानपुर, इटावा, मैनपुरी समेत कई इलाकों में अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वी यूपी के बरेली, पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, आजमगढ़, मऊ, बलिया में अनेक स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।

मौसम विभाग ने आने वाले समय में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की उम्मीद जताई है।

delhi mausam newsheavy rainfall alerthimachal rainfallimd heavy rainfall alertmausam newsmetrological department

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd