- भीषण गर्मी के चलते हृदयाघात से अब तक 55 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
देहरादून। अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई चारधाम यात्रा पर गर्मी भी कहर बनकर टूट रही है। भीषण गर्मी के चलते हृदयाघात से अब तक 55 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत केदारनाथ में हुई। 10 मई को केदारना, गंगोत्री, यमुनोत्री और 12 मई को बद्रीनाथ के पट खोले गए थे। 23 मई तक लगभग 9 लाख 67 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा के दर्शन कर चुके थे। यहां अब भी हजारों श्रद्धालुओं का आना जारी है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अब उन्हीं लोगों को दर्शन करवा रहा है, जो एक सप्ताह पहले चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे थे। उधर फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं में सर्वाधिक 23 मौत केदारनाथ में हुई, जबकि बद्रीनाथ में 14, यमुनोत्री में 12 और गंगोत्री में 3 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अधिकांश मृतकों की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। प्रशासन कड़े मेडिकल टेस्ट के बाद श्रद्धालुओं को आगे जाने की इजादजत दो रहा है।