Home » जी20 के दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, एजवाइजरी जारी

जी20 के दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, एजवाइजरी जारी

  • जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी हुई है.
  • एडवाइजरी के मुताबिक 8 से 10 सितंबर के दौरान कई मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे.
  • आयोजन स्थल के सबसे नजदीकी स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा.
    नई दिल्ली:
    जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस सम्मेलन के लिए दिल्ली को शानदार तरीके से सजाया भी जा रहा है. इस दौरान पूरी राजधानी सुरक्षित किले में बदली जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से कई सड़कें भी बंद रहेंगी. अब दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद करने का फैसला लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं 8 से 10 सितंबर तक कई मेट्रो स्टेशनों के गेट भी बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार 8 से 10 सितंबर तक वीवीआईपी रूट की तरफ खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे. एडवाइजरी के अनुसार इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के कई स्टेशन शामिल हैं. हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह से इसका संचालन होगा. इस दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी, सदर बाजार और कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की बात करें तो इसमें धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस को रखा गया है. बता दें कि जी-20 के आयोजन को देखते हुए 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.
    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
    सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अपना प्लान बना रही हैं. इसके लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की भी अपनी तैयारी चल रही है. रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी जी-20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई है.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd