Home » दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को दी सुरक्षा, राकेश टिकैत ने ट्वीट कर प्रदर्शन का किया समर्थन, पहुंचेंगे जंतर-मंतर

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को दी सुरक्षा, राकेश टिकैत ने ट्वीट कर प्रदर्शन का किया समर्थन, पहुंचेंगे जंतर-मंतर

  • बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पहलवानों को रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
    नई दिल्ली.
    दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं को जल्द ही बयान दर्ज कराने को कहा गया है ताकि आगे की जांच की जा सके. सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को इन पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया था.
    बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज
    सिंह के खिलाफ महिला के शील को भंग करने, नजर रखने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हमने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई है, जिनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है. हमने शिकायतकर्ताओं से उनके बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा है.”
    सभी पहलवानों को 1-1 पीएसओ
    सभी पहलवानों को एक-एक पीएसओ दिया जा रहा है. नाबालिग महिला पहलवान हरियाणा में है. ऐसे में दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस से बात कर वहीं से पीएसओ उपलब्ध करने पर विचार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. जिन महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात कही गई है. उनमें से एक नाबालिग पहलवान भी है.
    मंगलवार को जंतर-मंतर पहुंचेंगे राकेश टिकैत
    वहीं किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता रारकेश टिकैत ने भी पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पदक जीतकर जिन्होंने विदेशों तक तिरंगा फहराया और देश को गौरव की अनुभूति का एहसास कराया वो आज मान और सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं इस न्याय की लड़ाई में शामिल होने के लिए हम भी 2 मई को जंतर मंतर दिल्ली पहुंच रहे हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार को मीडिया पर खिलाड़ियों की बजाय भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखबारों को सिंह को बोलने के लिये मंच नहीं देना चाहिये. महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सिंह ने आरोपों के खिलाफ लड़ने की बात कही और इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd