Home » भारत पहुँचते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले- मुझे हिन्दू होने पर गर्व है….

भारत पहुँचते ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले- मुझे हिन्दू होने पर गर्व है….

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति जी20 शिखर सम्मेलन के लिए आज दोपहर में नई दिल्ली पहुँच चुके है। नई दिल्ली में उतरने के बाद, ऋषि सुनक ने ट्विटर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का निर्माण करने के साथ सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना हमारा मकसद होगा. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन जी20 में उपस्थित नहीं होंगे, लेकिन हम यूक्रेन के समर्थन के लिए उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ट्वीट का जवाब दिया और उनका भारत में स्वागत किया।

इसी दौरान जब उनसे हिंदू धर्म पर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी उत्साहित होकर कहा, ‘मुझे हिन्दू होने पर गर्व हैऔर मेरी परवरिश इसी तरह हुई है। मैं ऐसा ही हूं, उम्मीद है कि मैं अगले कुछ दिनों के लिए यहां रहने के दौरान एक मंदिर जा सकता हूं। उन्होंने कहा, ‘अभी रक्षा बंधन बीता है, इसलिए मेरी बहन और चचेरी बहनों से मिली राखियां मेरे पास हैं। मेरे पास दूसरे दिन जन्माष्टमी को ठीक से मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है अगर हम इस बार मंदिर जाते हैं तो मैं इसकी भरपाई कर सकता हूं। ‘

गौरतलब है, केंद्रीय मंत्री चौबे ने सुनक के भारत आगमन पर ‘जय सियाराम’ के साथ ब्रिटिश प्रधानमंत्री का अपने पूर्वजों की धरती पर स्वागत किया। अश्विनी चौबे ने कहा कि भारत की धरती आपके पूर्वजों की धरती है। आपके यहां आने को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैं। इसके साथ ही उन्हें रुद्राक्ष, श्रीमद्भागवत गीता और हनुमान चालीसा भी भेंट की।

delhi newsg20 summitpm modirishi sunak

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd