सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने यानी 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जा रही हैं। केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरु कर 13 मार्च 2024 को समाप्त करेगी। और वही 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 2 अप्रेल 2024 तक आयोजित की जाएंगी। CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी ।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वी और 12वी के विद्यार्थी एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकी अभी तक केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वी-12वी के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। लेकिन अभी तक की जानकारी के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के प्राइवेट और रेगुलर क्षात्रों को कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों को अलग-अलग एडमिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे। 10वीं-12वीं के रेगुलर छात्रों को उनके स्कूलों के अधिकारियों से एडमिट कार्ड प्राप्त होगें और वहीं प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सीबीएसइ के अधिकारिक वेबसाइडट CBSE.GOV.IN पर डाउनलोड करना होगा।