144
- सीबीआई ने संदेशखाली कांड की जांच को लेकर अपना ईमेल आईडी जारी कर दिया है।
कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद ही सीबीआई ने संदेशखाली कांड की जांच को लेकर अपना ईमेल आईडी जारी कर दिया है।
शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करेगी सीबीआई
सूत्रों ने कहा कि सीबीआइ प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करना शुरू करेगी। हाई कोर्ट ने बुधवार को संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भूमि पर कब्जा करने के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआइ जांच का आदेश देते हुए कहा कि न्याय के हित में ‘निष्पक्ष जांच’ आवश्यक है।