आतंकी गुरपतवंत सिंह के कहने पर यह दिल्ली में भारत विरोधी नारे लिखता था.
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्लीपर सेल से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स का नाम जविंदस सिंह लखी है. आतंकी गुरपतवंत सिंह के कहने पर यह दिल्ली में भारत विरोधी नारे लिखता था. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.
खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्वीपर सेल से जुड़े शख्स ने बताया कि वो पन्नू के कहने पर ही दिल्ली में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाता था और दीवारों पर भारत विरोधी बातें लिखता था. जविंदस सिंह लखी ने पुलिस को जानकारी दी कि इसने दिल्ली के उत्तम नगर, तिलक नगर और निहाल विहार में पन्नू के कहने पर दीवारों, स्कूलों में खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे थे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू एक अलगाववादी नेता था, जो अमेरिका में रहकर भारत में खालिस्तान की मांग कर रहा था. आए दिन भारत में हमले की धमकियां देता रहता था. हालांकि, अमेरिका में ही इसकी हत्या हो गई.