Home » इंडिया बनाम भारत के बीच बिग बी और शहबाग का ट्वीट हुआ वायरल, महानायक ने कही ये बात!

इंडिया बनाम भारत के बीच बिग बी और शहबाग का ट्वीट हुआ वायरल, महानायक ने कही ये बात!

  • भारत के राष्ट्रपति के रूप में हस्ताक्षरित जी20 आमंत्रण पर एक्स पर बिग बी की प्रतिक्रिया आई।
  • महानायक अमिताभ बच्चन और वीरेंद्र सहवाग ने समर्थन में ट्वीट किया।

राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर के बीच जी20 कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रपति के रात्रिभोज के आधिकारिक निमंत्रण की तस्वीरों पर भारत के राष्ट्रपति के रूप में हस्ताक्षर किए जाने के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया और विशेष रूप से एक्स पर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। जिसको लेकर कई नेता तथा अभिनेता समर्थन कर रहे तो कई इसका विरोध।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित एक विशेष रात्रिभोज के निमंत्रण की तस्वीरें साझा कीं। जिसमें उन्होंने बताया कि निमंत्रण में ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर भेजा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

इसी बीच महानायक अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी वीरेंदर सेहवाग का ट्वीट सामने आया है। जिसमें बिग बी ने ट्वीट कर लिखा “भारत माता की जय।” इसके साथ पूर्व खिलाडी ने लिखा- मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे।
हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं आग्रह करता हूं यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।

bharat presidentdelhi newsg20 summitindia become bharatindvsbharat

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd