Home » विधानसभा चुनाव तक बैंस बने रहेंगे मुख्य सचिव, 6 माह एक्सटेंशन की तैयारी

विधानसभा चुनाव तक बैंस बने रहेंगे मुख्य सचिव, 6 माह एक्सटेंशन की तैयारी

इसी माह समाप्त हो रहा बढ़ा कार्यकाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मौजूदा मुख्य सचिव इकबाल सिंह को एक बार फिर छह माह का एक्सटेंशन मिलने की संभावना है। इकबाल सिंह बैंस को 6 माह की सेवा वृद्धि देने संबंधी प्रस्ताव इसी माह केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी है, क्योंकि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का मौजूदा कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने वाला है। सेवानिवृत्ति के दिन ही उन्हें छह माह की सेवावृद्धि दी गई थी। उनके बैच 1985 के सभी अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से सरकार की योजनाओं को मुख्य सचिव क्रियान्वित करा रहे हैं, उससे उन्हें छह माह की सेवावृद्धि दिए जाने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री के साथ उनका तालमेल भी अच्छा है। पिछले माह कुछ कलेक्टरों के स्थानांतरण किए गए तो उसमें मुख्य सचिव की पसंद को महत्व दिया गया। बैंस को सेवा वृद्धि देने से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन को मुख्य सचिव पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था पर केंद्र सरकार उन्हें छोडऩे के लिए तैयार नहीं है।

अब उन्हें केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव बनाया गया है और चुनावी वर्ष में सरकार कोई प्रयोग भी नहीं करना चाहती है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य सचिव को छह माह की सेवा वृद्धि और दिलवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को भी सेवा वृद्धि दी गई थी।

Bains will remain the Chief Secretary till the assembly elections, preparing for 6 months extension.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd