Home » जालंधर में आप की जीत, यूपी की दोनों सीटें भाजपा गठबंधन को तो ओडिशा BJD और मेघालय में UDP जीती

जालंधर में आप की जीत, यूपी की दोनों सीटें भाजपा गठबंधन को तो ओडिशा BJD और मेघालय में UDP जीती

शनिवार का दिन चुनाव के नतीजों का दिन रहा। कर्नाटक के विधानसभा के अलावा, यूपी में नगरीय निकाय और 4 राज्यों की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों के भी नतीजें भी आ गए। पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं, ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से बीजू जनता दल (BJD) और मेघालय की सोहियांग सीट से UDP के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
कुल मिलाकर कांग्रेस को एक लोकसभा सीट का नुकसान हुआ है। लोकसभा में अब पार्टी के कुल 51 सांसद बच गए हैं। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद पार्टी का एक मेंबर कम हुआ था।
वहीं AAP की लोकसभा में एक सीट हो गई है। इससे पहले भगवंत मान संगरूर से पार्टी के सांसद थे, लेकिन उनके पंजाब के CM बनने के बाद हुए उपचुनाव में पार्टी वहां से हार गई थी।
इसके अलावा यूपी में सपा की एक सीट कम हुई है, भाजपा गठबंधन की एक बढ़ी है। ओडिशा और मेघालय की सीट BJD और UDP ने बरकरार रखी है।

जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने कांग्रेस की कर्मजीत कौर चौधरी को 58 हजार 691 वोटों से हरा दिया। 

यूपी में रामपुर की स्वार सीट से भाजपा और अपना दल (S) के कैंडिडेट शफीक अहमद ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौधरी को 8 हजार 724 वोटों से हरा दिया। गौरतलब है कि स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद खाली हुई थी।

ओडिशा में झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल (BJD) की दीपाली दास की जीत हुई हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की हत्या के बाद से खाली हो गई थी। दीपाली उन्हीं की बेटी हैं।

मेघालय में सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के सिंशर कुपर रॉय नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के समलिन को 3 हजार 422 वोटों से हराया। 

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd