101
- आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
रुड़की । शहर की एक दुकान में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल गाड़ियों ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन, आग से हुए नुकसान के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुकान मालिक को भी बुलाकर घटनाक्रम और नुकसान की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही इस बात की भी तहकीकात की जा रही है कि आखिर आग लगने के क्या कारण रहे। वैसे शॉर्ट सर्किट को ही प्रथम दृष्टया कारण माना जा रहा है।