Home » हैकर्स के निशाने पर इनकम टैक्स सहित केंद्र सरकार की 8 संस्थाएं, चुराए जा रहे थे सीक्रेट डेटा

हैकर्स के निशाने पर इनकम टैक्स सहित केंद्र सरकार की 8 संस्थाएं, चुराए जा रहे थे सीक्रेट डेटा

  • केंद्र सरकार की आठ संस्थाओं में हैकर्स की गतिविधियों को ट्रैक किया गया है.
  • राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने यह सूचना दी.
    नई दिल्ली:
    केंद्र सरकार की आठ संस्थाओं में हैकर्स की गतिविधियों को ट्रैक किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तहत एक विशेष खुफिया एजेंसी, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने 24 मार्च को प्रभावित एजेंसियों को गतिविधियों की सूचना दी. एनटीआरओ के अनुसार, सूचना चोरी करने वाला मैलवेयर जो आमतौर पर ईमेल के माध्यम से शेयर होते हैं, जिसे रैकून स्टीलर के रूप में जाना जाता है, उसका उपयोग केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और आयकर विभाग सहित केंद्र सरकार की आठ संस्थाओं को लक्षित करने के लिए किया जा रहा था. केंद्र सरकार की 8 संस्थाओं में रेकून स्टीलर मैलवेयर की गतिविधियों का पता लगाया है और उसे रिपोर्ट किया है. यह मालवेयर-एज-ए-सर्विस के रूप में उपलब्ध है. यह एक सूचना चोरी करने वाला मैलवेयर है जो सिस्टम से सेंसिटिव डेटा को पुनः प्राप्त करता है. खुफिया एजेंसी के हाल के विश्लेषण से खुलासा हुआ है कि एक अज्ञात कर्मी ने रैकून मैलवेयर का इस्तेमाल आयकर विभाग, केंद्रीय सार्वजनिक कार्य विभाग के वेतन और लेखा विभाग, सीआरपीएफ के IG कार्यालय, एनसीजी के डीजी कार्यालय, सशस्त्र सीमा बल के सहायक निदेशक (प्रशासन), एनसीईआरटी के सामाजिक तकनीक केंद्र, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और जेएलएन स्टेडियम के स्पोर्ट्स प्राधिकरण के कॉल सेंटर के कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने के लिए किया था.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd