Home » तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 3 महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत, 31 अस्पताल में भर्ती

  • तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
    विल्लुपुरम ।
    तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब के शिकार 31 लोगों का अस्पताल में इलाज भी जारी है। मामले में पुलिस ने कर्रवाई करते हुए दोनों जिलों से 3 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया। विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम के पास एकियारकुप्पम के रहने वाले 6 लोगों की रविवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथगम में शुक्रवार को 2 लोगों की मौत हो गई और रविवार को एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद दो दर्जन से अधिक बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाजरत लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
    आईजी नॉर्थ एन कन्नन ने उचित कार्रवाई की कही बात
    घटना के बाद, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) एन कन्नन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि सभी 12 पीड़ितों ने संभवतः इथेनॉल-मेथनॉल पदार्थों के साथ जहरीली शराब का सेवन किया था। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं और अभी तक पुलिस को दोनों घटनाओं के बीच संबंध का कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावित लिंक का पता लगाने के लिए एक एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दो जहरीली शराब की घटनाओं की सूचना मिली है, एक चेंगलपट्टू जिले में और दूसरी विल्लुपुरम जिले में। मारक्कनम के पास विल्लुपुरम जिले के एक्कियारकुप्पम गांव में उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से चार की मौत हो गई।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd