इंदौर। प्रदेश की जनता में मेट्रो को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि इंदौर में 15 सितम्बर को ट्रायल रन होने जा रहा है। यह ट्रायल रन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा।
बता दें, गांधीनगर डिपो से सुपर कारिडोर तक 5.9 किलोमीटर के हिस्से में ट्रायल रन के पूर्व की तैयारियां अंतिम दौर में है। अगस्त के अंत तक अधोसंरचना संबंधित कार्य पूर्ण किए जाएंगे। मेट्रो के दो कोच 21 अगस्त को और एक कोच 22 अगस्त को वडोदरा के सांवली से मेट्रो सड़क मार्ग से ट्राले में इंदौरआएंगे जो कि 10 दिन में इंदौर पहुंचेगे।
जिसके बाद 10 सितंबर तक इंदौर में मेट्रो ट्रायल रन की तैयारी पूरी हो जाएगी। 15 सितंबर के आसपास मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में ट्रायल रन होगा। मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने शुक्रवार को गांधीनगर मेट्रो डिपो व ट्रायल रन वाले हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया उन्होंने कि जनवरी से अभी तक मेट्रो के इंजीनियर, कंसल्टेंट व एजेंसी ने दिन-रात तेज गति से काम किया है।