उज्जैन के महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने से जुड़े वीडियों में साधु-संतों ने नाराजगी जताई है और न्यायालय जाने की धमकी भी दी गई है। गौरतलब है कि वीडियों में भगवान शिव और नारद मुनि के कैरेक्टर के बीच महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने के मामले में बातचीत दिखाई गई है। जिसमें शिव कहते हुए दिख रहें हैं कि अब तो कमलनाथ को ही लाना होगा। इस 46 सेकंड के इस वीडियों का संत और बीजेपी विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है।
महादेव सीरियल को किया गया है एडिट
VIDEO महादेव सीरियल के वीडियों को एडिट और डबिंग कर बनाया गया है। इसमें नारद सप्तऋषि की मूर्तियों को गिरते हुए देखकर कहते हैं- महाकाल लोक की यह दुर्दशा। इस पर महादेव क्रोधित होकर बोलते हैं- मैं जानता हूं कि वहां क्या हुआ है। जनता के रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं। अब कमलनाथ को लाना ही होगा।
यहां देखें वीडियों
संत कोर्ट तक जाने की धमकी
परमहंस अवधेश पुरी ने कहा, ‘भगवान शिव और नारद मुनि का इस तरह दुरुपयोग करना सनातन धर्म और संस्कृति के खिलाफ है। कांग्रेस को ऐसी नौटंकी कर धर्म का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। यह हम सहन नहीं करेंगे। यह नहीं रुका, तो हम कोर्ट तक जाएंगे। रही बात भ्रष्टाचार की, तो इसकी जांच चल ही रही है।’ वहीं, महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी ने कहा, ‘राजनीति में गिरती हुई भाषा का प्रयोग हम देख रहे हैं। हमारे आराध्य देवों को भी राजनीति में खींचा जा रहा है, ये उचित नहीं है। इस प्रकार के कृत्य से दूर रहना चाहिए।’