190
- एक्टिवा की डिग्गी में रखे दो लाख रुपए नकदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया।
भोपाल। नर्मदा भवन में कथा सुनने गए एक व्यापारी की एक्टिवा की डिग्गी में रखे दो लाख रुपए नकदी कोई अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। टीटी नगर टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक हर्षवर्धन नगर में रहने वाले अजय अग्रवाल व्यापारी हैं। बीती 5 जून को वह कथा सुनने के लिए वह नर्मदा भवन में गए थे, और उन्होंने अपनी एक्टिवा गाड़ी को सड़क किनारे पार्क कर दिया था। गाड़ी की डिग्गी में दो लाख रुपए रखे हुए थे। कथा सुनने के बाद वह गाड़ी से अपने घर चले गए और उन्होंने जब गाड़ी में रखे पैसे देखे तो वह गायब थे। इस मामले को लेकर उन्होंने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है, और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।