भोपाल। सोमवार शाम चार बजे सतपुड़ा भवन में लगी आग 16 घंटे बाद बुझाई जा सकी है। मंगलवार दोपहर एक बजे तक कुछ दमकलकर्मियों की टीम सतपुड़ा भवन में मौजूद रही। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने आग के कारणों के चलते सतपुड़ा भवन में स्थित सभी कार्यालयों में मंगलवार को सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। इधर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।
बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ मुख्य सचिव, एसीएस गृह डॉ. राजेश राजौरा, पीएस नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई और पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने बैठक में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देने के साथ तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने सतपुड़ा भवन के कार्यालयों को हुए नुकसान का आंकलन करने और जल्द से जल्द जली फाइलों को रिकवर करने, बैकअप क्रिएट करने और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं संबंधी फाइलों को दुरुस्त करने के साथ कार्यालय को वैकल्पिक रूप से शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
आग पर सुलगी सियासत
पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि ये भ्रष्टाचार का उदाहरण है। आग लगी या लगाई गई प्रश्न ये है? अभी तक बताया गया 12 हजार फाइलें जली है। पता नहीं कितनी हजारों फाइलें जली है, उसका क्या लक्ष्य था, क्या उद्देश्य था। ये एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच होनी चाहिए।
Satpura Bhawan fire: Committee to submit report in three days, Chief Minister holds high level meeting.