भोपाल। कोहेफिजा में बुधवार को चैकिंग के दौरान स्कूटर सवार दो लोगों से 10.74 लाख रुपये से अधिक की अवैध राशि बरामद हुई। पुलिस और एफएसटी दल ने उक्त राशि जब्त कर ली है। मामले की जानकारी आयकर विभाग और जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई है। यह राशि कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी, इसको लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। जिन लोगों से राशि जब्त की गई है, वह रकम को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाए।
पुलिस के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध लोगों के साथ अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे सामान और नकदी की चैकिंग की जा रही है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटर सवार दो व्यक्ति बड़ी धनराशि लेकर सुल्तानिया रोड से निकलने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस और एफएसटी के दल ने स्टेट बैंक चौराहे पर चैकिंग लगाई और स्कूटर सवार संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को रोक लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम प्रकाश सडाना (44) निवासी नीलकंठ कालोनी ईदगाह हिल्स और दौलतराम पारवानी (53) निवासी नगर निगम कार्यालय के पास बैरागढ़ बताया।
तलाशी लेने पर प्रकाश के पास 10 लाख रुपये और दौलतराम के पास 74 हजार 300 रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का बोला, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए। यह राशि उनकी थी, इसका प्रमाण भी नहीं दे पाए, जिसके चलते पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली।
Rs 10.74 lakh recovered from 2 people, Hawala amount suspected.