भोपाल। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज सतना लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जनसभा का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब राहुल गांधी के स्थान पर आज दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सतना पहुंचने वाले हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य नेताओं ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण अब सतना में जनसभा को संबोधित करने नहीं आएंगे। राहुल गांधी आज दिल्ली में ही रहेंगे।
राहुल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को सतना पहुंचकर जनसभा को संबोधित करने को कहा है। हालांकि मल्लिकार्जुन खडग़े सतना आएंगे पर कितने बजे आएंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि खडग़े सतना में जनसभा करने आएंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सतना जा रहे हैं। सतना में सभा के बाद तीनों नेता खजुराहो पहुंचेंगे और वहां से दोपहर दमोह लोकसभा क्षेत्र के कुण्डलपुर पहुंचकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेताद्वय दोपहर 3 बजे कुण्डलपुर से रवाना होरक दोपहर 3.30 बजे जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा पहुंचकर वहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
नेताद्वय उसी दिन अपरान्ह 4.30 बजे तेंदूखेड़ा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।