भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसदविष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर प्रदेश कार्यालय में विराजित भगवान श्री गणेश जी का पूजन किया। जिसके पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष ने हवन-आरती कर गणेश प्रतिमा विसर्जित की।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जुगल किशोर शर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, मनीष सक्सेना, अश्विनी राय सहित कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
230