भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल आज बुधवार 24 अप्रैल को शाम 4 बजे कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। एक दिन पहले ही राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं व आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी बोर्ड की परीक्षाएं अन्य वर्षों की अपेक्षा कुछ पहले ही आयोजित कर ली गई थीं, लेकिन परीक्षा परिणाम जानी करने में थोड़ा समय लग गया। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में 9.65 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।
गौरतलब है कि बीते वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी सामान्य ही रहा है। बीते वर्ष नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम 63.29 प्रतिशत और स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 17.11 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष 9 लाख 65 हजार हजार छात्रों को परीक्षा देने के लिए 3,868 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
कई वर्षों से छात्राएं ही रहती हैं अव्वल
बीते कई वर्षों से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की एमपी बोर्ड की परीक्षा में छात्राएं ही अव्वल रहती हैं। इस वर्ष भी संभावना यही जताई जा रही है कि छात्राएं ही बाजी मार सकती हैं। हालांकि कौन बाजी मा रहा है, शहरी छात्रों का परीक्षा परिणम बेहतर आएगा या ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों का यह सब जानने के लिए हम सब को आज शाम करीब 4 बजे तक का इंतजार करना होगा। वर्ष 2023 में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 66 से अधिक रहा। जबकि छात्र 2023 में 60 प्रतिशत से अधिक पास हुए। इस तरह से कुछ परीक्षा परिणाम 63.29 रहा था।
सरकारी से बेहतर रहता है निजी विद्यालयों का परिणाम
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम का आंकलन किय जाए तो निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सरकारी विद्यालयों की अपेक्षा अधिक बेहतर रहा है। 2023 और 2022 में निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सरकारी स्कूलों से अधिक अच्छा रहा है। 2019 में जहां सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 62.05 प्रतिशत रहा तो निजी विद्यालयों का 60.07 पिितशत रहा।