भोपाल। हमीदिया अस्पताल के पांच डाक्टरों के हास्टल के कमरों से चोर दिनदहाड़े लैपटाप और नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय सभी डाक्टर ड्यूटी पर गए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मोहित कुमार (24) जीएमसी के ब्वायज होस्टल के बी ब्लाक में रहते हैं और डाक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। बीती 29 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह ई ब्लाक में रहने वाले अपने साथियों डा. वरुण विश्वास, डा. राजकुमार, डा. कल्पित दुबे और डा. शिवा सामी के साथ ड्यूटी पर गए थे।
दोपहर करीब तीन बजे वापस लौटे तो उनके और दोस्तों के कमरे में रखा लैपटाप, स्मार्ट वॉच, रेडमी कंपनी की इयर बड, लैपटाप वाले बैग, नकदी साढेÞ दस हजार रुपए, तीन क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वन प्लस कंपनी की इयर बड समेत अन्य सामान गायब था। बदमाशों ने दो डाक्टरों के कमरे के पूरा सामान बिखरा दिया था। चोरी गए सामान की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा की बताई गई है। पुलिस ने डा. मोहित कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दो मोटर सायकिलें भी चोरी कर ले गए बदमाश
इसी थाना क्षेत्र से चोर दो मोटर सायकिलें भी चोरी कर ले गए। पुलिस के मुताबिक ब्रजकिशोर राठौर (52) चौकी के पास टीला जमालपुरा में रहते हैं और कलेक्ट्रेट कार्यालय में पिटीसन राईटर हैं। 29 जनवरी की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अपनी बाइक खड़ी की और काम में व्यस्त हो गए। दोपहर करीब ढाई बजे देखा तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। इसी प्रकार खानूगांव में रहने वाले मोहम्मद हसीन (43) मैकेनिक का काम करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी मोटर सायकिल घर के पास खड़ी की थी। इस दौरान कोई व्यक्ति उनकी बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।