केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। किसानों के खातों में बहुत जल्द 15वीं क़िस्त भेजी जाएगी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये आर्थिक मदद सालाना मुहैया कराई जाती है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस बार किसान सम्मान निधि के तहत सरकार किसानों को पैसे भेजती है लेकिन इस बार शायद सरकार इन पैसों में 50फीसद तक की बढ़ोतरी कर सकती है, जो महंगाई में बूस्टर डोज का काम करेगी। यह पैसा 2000-2000 रुपये के रुपये में 3 बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है। यह पैसा डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजा जाता है।
अगर आप भी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप जन सुविधा केंद्र पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। जिसके बाद जैसे ही सरकार सम्मान निधि भेजेगी वैसे ही आपके रेजिस्टर्ड फ़ोन में इसका मैसेज आएगा। इसके अलावा आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर भी इसको चेक कर सकते है।