Home » मुख्यमंत्री शिवराज कल करेंगे एकात्म प्रतिमा का अनावरण, देशभर से साधु-संत कर कलाकार होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज कल करेंगे एकात्म प्रतिमा का अनावरण, देशभर से साधु-संत कर कलाकार होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी 21 सितम्बर को ओंकारेश्वर में ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का अनावरण कार्यक्रम पूरी गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के सभी प्रमुख साधु-संतों पधारेंगे, जिनका परम्परागत स्वागत किया जायेगा। वहीँ बरसात के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में विशेष रूप से संवेदनशील एवं सतर्क है।

बता दें, इस कार्यक्रम में करीब 13 राज्यों के कलाकार शैव परंपरा पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे। इन्हीं के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत भी होना है, जिसके लिए कलाकार भी आ चुके हैं। अनावरण कार्यक्रम के मौके पर कर्नाटक का यक्षगान व ढोलूकुनीता, झारखंड का खरसवा छाऊ, हरियाणा का डेरुजंगम, तेलंगाना का पेरिनी शिवतांडवम्, ओडिसा का घण्टा व मृदंगम्, तेलंगाना का ओग्गूडोलू, आंध्रप्रदेश का गुरू वायाय्यलू, उत्तरप्रदेश का शिवबारात-श्मसान होली-अघोरी-डमरू, पश्चिम बंगाल का पुरलिया छाऊ, हिमाचल का छम नृत्य, केरल का कथकली-तैयम, उत्तराखंड का हिलजाला, अरुणाचल का मोनपा नृत्य और सिक्किम का सिघी छम होगा। प्रत्येक कलाकार के दल में कम से कम 5 और अधिक से अधिक 50 कलाकार पधारें है।

इसी के साथ यहां शंख वादन असम, ओडिसा और मणिपुर के कलाकार करेंगे। 250 बटुक भी वेदपाठ के लिए आए हैं। सिद्धवरकूट पर भरतनाट्यम, कथक, ओडिसी के साथ ही मोहिनीअट्टम भी होगा। हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायन भी आयोजित किया जाएगा।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd