महाकाल क्षेत्र में बनने वाले भक्त निवास का करेंगे भूमि-पूजन
भोपाल। शुक्रवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व-रोजगार योजनाओं के तीन लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित करने पहुंचे हें। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम उज्जैन में हो रहा है।
मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करने जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 307 एमएसएमई इकाइयों, 17 क्लस्टर और 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जा रहा है।
इन परियोजनाओं से 71 हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। पहले यह कार्यक्रम 20 सितंबर को होना था, बाद में तिथि परिवर्तित की गई है। मुख्यमंत्री महाकाल लोक परिसर में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग तथा 27 करोड़ की लागत से श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे।
भक्त निवास का करेंगे भूमि-पूजन
महाकार मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा 500 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ रुपये से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमिपूजन भी शुक्रवार को करने वाले हैं। प्रदेश के सभी जिलों से युवा कार्यक्रम से जुड़ेंगेे और सफल उद्यमियों व स्व-रोजगार में लगे युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों-युवाओं से साझा करने की व्यवस्था की जाएगी।
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan is distributing loans of Rs 2300 crore to the youth in Ujjain.