Home » आप सिर्फ इतिहास ही नहीं बच्चों का भविष्य भी गढ़ रहे हैं : रश्मि अरूण शमी

आप सिर्फ इतिहास ही नहीं बच्चों का भविष्य भी गढ़ रहे हैं : रश्मि अरूण शमी

आप सिर्फ इतिहास ही नहीं बच्चों का भविष्य भी गढ़ रहे हैं। कक्षाओं में पढ़ाने के दौरान हम बच्चों के प्रति जितना सरल व आत्मीयता का भाव रखेंगे, बच्चे उतने ही मनोभाव के साथ हमारे पढ़ाए हुए विषयों को आत्मसात करेंगे। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बेहद जरूरी है, इसके लिए बच्चों को प्रेरित करने साथ-साथ अभिभावकों से लगातार जुड़़ा रहना भी जरूरी है। यह बात स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने शिक्षकों से कही।

राजधानी स्थित कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने सीएम राइज विद्यालयों के 3 दिवसीय स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शमी ने प्रदेश में शिक्षा के नये सोपान रच रहे सीएम राइज़ विद्यालयों का सफ ल एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों को अस्तित्व में लाने का आरंभ कलेक्टिव विजनिंग से हुआ। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीएम राइज विद्यालयों में एक वर्ष में हुए कार्य, उपलब्धियों, चुनौतियों एवं भविष्य की कार्य-योजना पर प्रकाश डाला। इस तीन दिवसीय विमर्श में सीएम राइज विद्यालयों में विभिन्न सत्र में विगत एक वर्ष में हुए कार्यों की सफ लता और कठिनाइयों के विश्लेषण के साथ आगामी कार्य-योजना पर विमर्श किया जायेगा।

भविष्य की कार्य-योजना साझा की :

प्रमुख सचिव शमी ने बताया कि प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत 274 सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षण प्रारंभ हो चुका है। इनमें 53 जिला, 142 तहसील एवं 79 क्लस्टर स्तर के सीएम राइज विद्यालय शामिल हैं। शमी ने बोर्ड परीक्षाओं में सीएम राइज विद्यालयों के बेहतर परिणाम को लेकर गत वर्षों के आंकड़ों के आकलन के साथ भविष्य की कार्य-योजना साझा की। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा शमी ने सीएम राइज विद्यालयों के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी संभागों के संयुक्त संचालकों को उपहार एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

भविष्य की कार्य-योजना बनाना तीन दिवसीय विमर्श का उद्देश्य :

आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों के सफ लतम एक वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में किए गए कार्योंं की समीक्षा, उपलब्धियां, चुनौतियां एक-दूसरे से साझा करना एवं भविष्य की कार्य-योजना बनाना तीन दिवसीय विमर्श का उद्देश्य है। श्रीवास्तव ने कहा कि बेस्ट प्रेक्टिसेज के हरसंभव कार्यान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिबद्धता से कार्यरत है।

प्राचार्यों को दिए टिप्स :

स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम के प्रथम दिवस सभी संभागों के संयुक्त सचालकों ने अपने संभाग के सीएम राइज़ विद्यालयों में बीते वर्ष भर में सम्पन्न गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया। शाम के सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम की टिप्स भी प्रचार्यों को दी गई। कार्यक्रम में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस, लोक शिक्षण संचालनालय के संचालकद्वय के.के. द्विवेदी, डी.एस. कुशवाह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त संभागों के संयुक्त संचालक एवं प्रथम चरण में प्रारंभ किए गए सभी 274 सीएम राइज़ विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd