पहले विधानसभा फिर वन विभाग में नौकरी का दिया था झांसा
भोपाल। कोरोना काल के दौरान एक महिला ने विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए ले लिए। बाद में जब विधानसभा में नौकरी नहीं लगी तो उसने वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। तस्दीक करने करने पर जब पता चला कि वह महिला ने पैसे ऐंठ लिए हैं तो ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दज कर लिया है। महिला खुद को नेताओं का करीबी बताती थी।
शाहजहांनबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीदिया रोड इलाके में रहने वाली तस्वीर फातिमा नाम की महिला ने डीसीपी को एक शिकायती आवेदन दिया था। इस आवेदन में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसके पति सैयद इरशाद हुसैन की नौकरी छूट गई थी। वे नौकरी की तलाश में थे इसी दौरान उनकी मुलाकात शाहजहांनाबाद में रहने वाली महिला सदफ खान से हुई। सदफ खान ने इरशाद को बताया कि उसकी कई नेताओं से पहचान है जिसका इस्तेमाल कर इरशाद की नौकरी विधानसभा में लगवा सकती है।
इसके लिए सदफ ने पांच लाख रुपयों की मांग की थी, लेकिन इरशाद के पास इतनी रकम नहीं थी तो उसने पांच लाख रुपए देने से मना कर दिया। इस पर सदफ ने बोला कि साढ़े तीन लाख रुपये से कम नहीं लगेंगे। नौकरी की जरूरत होने के कारण इरशाद ने अक्टूबर 2022 में महिला को एक लाख रुपए नकदी और दो लाख लाख 14 हजार पांच सौ रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि विधानसभा में निकली नौकरियां निरस्त हो गई हैं। इसको लेकर इरशाद ने जब सदफ से बात की तो उसने वन विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया, लेकिन नौकरी नहीं लगी।
इरशाद ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो महिला ने आनाकानी शुरू कर दी। इरशाद को परेशान देख पत्नी तस्वीर फातिमा ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरी बात पत्नी को बताई। इसके बाद तस्वीर फातिमा ने डीसीपी को मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सदफ खान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।