Home » चिटफंड कंपनी ने महिला को लगाई 22 लाख की चपत

चिटफंड कंपनी ने महिला को लगाई 22 लाख की चपत

भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर चिटफंड कंपनी के दो अधिकारियों पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। दो साल पूर्व यह प्रकरण हबीबगंज थाने में दर्ज किया गया थाए लेकिन घटनास्थल शाहपुरा होने के कारण पुलिस ने अग्रिम जांच के लिए केस डायरी शाहपुरा पुलिस को सौंप दी है। अब शाहपुरा पुलिस प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच कर रही है।

एसआई अमित भदौरिया ने बताया कि कमला राजपूत पति प्रताप सिंह राजपूत रेलवे हाउसिंग सोसायटीए शाहपुरा में रहती है। उन्होंने हबीबगंज पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि एक चिटफंड कंपनी के दो अधिकारियों ने वर्ष 2013 से 2019 के बीच उनसे 22 लाख रुपए निवेश कराए थे। उन्होंने कहा था कि रुपए जमा होने के बाद आपको कुल 36 लाख रुपए प्राप्त होगा।

2013 से 2019 तक उन्होंने कुल 22 लाख रुपए निवेश किए और कंपनी में रुपए लेने पहुंची थी। इस दौरान पता चला कि कंपनी ताला लगाकर फरार हो चुकी है। 2021 में चिटफंड कंपनी के विनोद सिंह और प्रदीप पर हबीबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया था। दो साल तक चली जांच में यह बात सामने आई कि प्रकरण शाहपुरा थाना क्षेत्र का है तो केस डायरी शाहपुरा पुलिस को सौंप दी गई।

Chit fund company slapped a woman for 22 lakhs

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd