223
- हरी मिर्च की कीमत भी 200 से 300 रुपये तक पहुंच गई है.
भोपाल । इस साल देश में मानसून देर से शुरू हुआ है। चक्रवात बिपरजॉय ने कृषि को काफ़ी प्रभावित किया है। मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से सब्जी की खेती पर भारी असर पड़ रहा है । समय सब्जी उत्पादकों को भारी मार पड़ी थी. फिलहाल बाजार समिति में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च, धनिया, मटर, सेम की कीमत 200 से 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. भोपाल में कुछ विक्रेताओं ने दैनिक आधार पर टमाटर खरीदना बंद कर दिया है। भोपाल में टमाटर की कीमत आमतौर पर 20 रुपये प्रति किलो है. लेकिन, इस बार एक किलो का रेट 150-200 तक रुपये तक पहुंच गया है. अदरक की सामान्य कीमत 20 रुपये तक है. हालांकि, इस बार अदरक की कीमत 250 से 350 रुपये तक पहुंच गई है. 100 रुपये प्रति किलो के करीब रहने वाली हरी मिर्च की कीमत भी 200 से 300 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं धनिया भी 100 रुपए किलो मिलता है, इस बार 300 रुपए तक पहुंच गया है। राज्य में बेमौसम बारिश के कारण टमाटर का खुदरा बाजार मूल्य 160 रुपये तक पहुंच गया है. जबकि बाजार समिति में टमाटर की कीमत 100 से 110 रुपये तक पहुंच गयी है. मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होता है. बेमौसम बारिश के कारण उस वक्त टमाटर के दाम गिर गए थे. टमाटर के दाम गिरने से किसानों को टमाटर फेंकना पड़ा था । वही नागरिकों का कहना है कि सब्जियों के दामों में वृद्धि से राज्य सरकार को महंगाई कम करने का प्रयास करना चाहिए.