200
- तीन वर्षीय बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
भोपाल । राजधानी भोपाल से बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक तीन वर्षीय बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है।
खजुरी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला खजुरी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मूलतः राजगढ़ निवासी वर्तमान में पिपलिया धाकड़ में रहने वाले बनवारी लाल बंजारी की बेटी अनुष्का खेलते-खेलते पानी की टंकी में जा गिरी। जिससे उसके शरीर में पानी भर गया। जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वहीं, अस्पताल पहुंचते ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।