- निजी स्कूलों में 15 जून से शुरू नहीं होगा शिक्षण कार्य
आरटीई के शुल्क का भुगतान नहीं होने से नाराज निजी स्कूलों ने अब विरोध का नया रास्ता अपनाया है। शासन ने सभी शिक्षण संस्थानों में 15 जून से शिक्षण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं। इधर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षण कार्य शुरू नहीं करने का ऐलान कर दिया है। एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक विगत वर्षो की फ ीस प्रतिपूर्ति नहीं होगी 15 जून से लगातार अनिश्चित काल के लिए शिक्षण कार्य निजी स्कूलों द्वारा नहीं किया जाएगा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि रूकूल शिक्षा विभाग केवल निर्दश देने का कामकर रहा है। बीते विगत दो वर्षों से लगातार आरटीई की प्रतिपूर्ति नहीं हो रही है। इसके पूर्व के भी बहुत से विद्यालयों की प्रतिपूर्तिं नहीं हुई है। बीच-बीच में तरह-तरह की हथकंडे अपनाकर प्रतिपूर्ति रोक दी जाती है। निजी स्कूलों में फीस के अलावा और कोई आय का जरिया नहीं है। ऐसे में अगर 2-2 3-3 वर्ष तक भुगतान नहीं होगा तो विद्यालय कैसे संचालित होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों से बार-बार मिलने पर बस एक ही बात कहीं जाती है कि बजट नहीं है।