भोपाल। भारतीय जनता पार्टी को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी कयास लगाया जाने लगा है। हालांकि जिस तरह से मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को लाड़ली बहनों, पिछड़ा वर्ग और जनजातीय वर्ग के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। उसको देखकर ऐसा लगता है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पसंद करेगा। वहीं भरतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा की है।
साथ ही भाजपा के कुछ जीते हुए विधायक भी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जल्द ही पार्टी पर्यवेक्षक भेजकर विधायक दल की बैठक करवाकर मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का नाम ऐलान करने पर भी विचार शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे विधायक
आज सुबह से प्रदेश सरकार के कई कद्दावर मंत्री और नवनिर्वाचित विधायकों का मुख्यमंत्री निवास पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुलाकात करने वालों में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग सबसे आगे थे। इसके बाद पहली बार विधायक बने कई नेतागण भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि विधायकों को मिलने के लिए बुलाया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कार्यकर्ता मेरे दिल में बसते हैं, मैं फिर आऊंगा
30 साल बाद विधानसभा का चुनाव हारने वाले प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में आज सुबह कहा कि दतिया के कार्यकर्ता मेरे दिल में बसते हैं। जनता ने उन्हें चुना है कि तो उन्हें विकास करने दीजिए, लेकिन कार्यकर्ता मेरे दिल में बसते हैं, मैं उनके विकास को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध हूं। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ’क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही।’ जनादेश को हमेशा सिर-माथे पर लेना चाहिए। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए।’