ऑस्ट्रेलिया के शहर न्यू साऊथ वेल्स में दुनिया की सबसे बड़ी ब्लूबेरी उगाई गई, जिसका आकार एक गोल्फ बॉल के बराबर है। यह सामान्य ब्लूबेरी से 10 गुना ज्यादा बड़ा है। इस विशाल ब्लूबेरी को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
सब्जी और फलों को घर में और खेत में किसी भी मौसम में उगाना आजकल आम हो गया है। लेकिन उसी में उन फलों या सब्जीयों मे कुछ ऐसा बदलाव कर देना जिससे वह गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाए काफी दिलचस्प है। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हॉकिंग, जेसिका स्काल्जो और मैरी-फ्रांस कोर्टोइस नामक लोगों एक गाढे नीले रंग का ब्लूबेरी उगाया है। जिसका आकार एक सामान्य ब्लूबेरी से 10 गुना ज्यादा है। इसका वजन 20.4 ग्राम और यह 39.31 मिमी चौड़ी है।
कहा जा रहा है कि इसके आकार का मुकाबला गोल्फ में इस्तेमाल की जाने वाली बॉल से किया जा सकता है। इसके आकार को जेखकर इसे उगाने वाले लोग भी हैरान हैं।
दीवार पर लटकाई जाएगी यह ब्लूबेरी
हॉकिंग के अनुसार इस ब्लूबेरी को जमा दिया गया है, लेकिन इसे रेजिन में ढालकर दीवार पर लटकाया जाएगा। यह कोस्टा के विविधता सुधार कार्यक्रम के तहत बनाई गई एक प्रकार की ब्लूबेरी है। जो इटर्ना किस्म की है।
बङे फलों की मांग बढ रही है
हॉकिंग ने कहा की “यह वास्तव में कमाल है कि बड़े आकार के बावजूद भी इस ब्लूबेरी का स्वाद बरकरार रहा है।” उन्होंने आगे कहा की इन दिनों बङे फलों की मांग बढ रही है क्योंकि लोग इसका सेवन बेकिंग के साथ स्नैक के तौर पर भी करना चाहते हैं।
पिछले रिकॉर्ड से ब्लूबेरी 1.25 गुना बड़ी है
आपको बता दें, साल 2018 और 2020 में ओजब्लू वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई उत्पादकों के रिकॉर्ड के मुकाबले यह ब्लूबेरी 1.25 गुना ज्यादा बङी है। हॉकिंग के अनुसार उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने में 10 साल का समय लगा है।
By Anupam Tiwari