- हिंदू पुजारी राकेश भट्ट ने मंच पर मंत्रोच्चार किया और साथ ही उनका अर्थ भी समझाया।
- तिम्माराजू ने भी मतदाताओं से कमला हैरिस को अगला राष्ट्रपति चुनने की अपील की।
वॉशिंगटन । डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन की शुरुआत वैदिक प्रार्थनाओं से हुई। एक हिंदू पुजारी राकेश भट्ट ने मंच पर मंत्रोच्चार किया और साथ ही उनका अर्थ भी समझाया। तीसरे दिन भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ मिनी तिम्माराजू ने भी मतदाताओं से कमला हैरिस को अगला राष्ट्रपति चुनने की अपील की। तिम्माराजू ने चेताया कि डोनाल्ड ट्रंप के शासन में महिलाओं के अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं।
बिल क्लिंटन ने भी किया संबोधित
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी संबोधन दिया। अपने संबोधन में क्लिंटन ने कमला हैरिस की जमकर तारीफ की। बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने के मुश्किल फैसले के लिए जो बाइडन को भी सराहा। ट्रंप पर निशाना साधते हुए क्लिंटन ने कहा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ मैं, मैं करते हैं। अगली बार जब आप उन्हें सुनें तो इस पर ध्यान दें कि वह कितनी बार अपना जिक्र करते हैं। क्लिंटन ने कहा कि अगली बार आप उनके झूठ सनने के बजाय इस पर ध्यान दीजिएगा कि वह कितनी बार अपना जिक्र करते हैं।’
ओप्रा विनफ्रे ने कमला हैरिस की तारीफ की
मशहूर सेलिब्रिटी ओप्रा विनफ्रे ने डीएनसी सम्मेलन के दौरान कहा कि ‘अगर हम एकजुट रहें तो हमें जीत पाना असंभव है। हम अपने बच्चों को बताएंगे कि कैसे एक जमैका मूल के पिता और भारतीय मूल की मां बतौर अप्रवासी अमेरिका आए और उनकी बेटी अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति चुनी गई। यह अमेरिका की सबसे अच्छी बात है।’