168
- विस्फोट के बाद हौथी बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया।
सना। यमन की राजधानी सना में रविवार रात को एक गैस स्टेशन में हुए शक्तिशाली विस्फोट से पूरा शहर दहल उठा। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हौथी नियंत्रित यमन की राजधानी सना में हुआ यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास भीषण आग लग गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि यह विस्फोट सना के मुफजेर गैस स्टेशन पर हुआ। यह स्टेशन राजधानी के उत्तर पूर्वी हिस्से में अल-खुराफी सैन्य शिविर के पास है। आग की लपटें मीलों दूर तक दिखाई दीं। विस्फोट के बाद हौथी बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हौथी समूह ने एक बयान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।