मालदीव के महाभियोजक हुसैन शमीम, जिन्हें मालदीव की पिछली सरकार ने नियुक्त किया था, उन पर बुधवार को माले में हमला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने उन पर घात लगाकर हमला किया। हमले की घटना के कुछ घंटों के बाद पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौरा शुरू हो गाय है। विपक्ष ने हुसैन शमीम पर हुए हमले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। गौरतलब है कि हुसैन शमीम को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
हमला राजनीति से प्रेरित है
अपने ऊपर हुए हमले पर हुसैन शमीम ने कहा कि वह ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हैं। मैं अब परिवार के साथ घर वापस आ गया है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने हमले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। जिसके तुरंत बाद गृह मंत्री अली इहुसन ने उन्हें दावे पेश करने को कहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि राजनीति से प्रेरित हिंसा के कृत्यों का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है। मैं इस मामले पर वर्तमान सरकार से कार्रवाई की मांग करता हूं। अपराधियों को न्याय के तहत सजा मिलनी ही चाहिए।
पुलिस के साथ साझा करें साक्ष्य
सोलिह के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अली इहुसन ने लिखा कि मालदीव पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से निवेदन करता हूं कि वह अपने बयान में किए गए दावों से जुड़े साक्ष्य को पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। हम अपराधियों को जल्द ही कठघरे में खड़ा करेंगे। हालांकि हमले के बाद मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) ने हुसैन शमीम की सुरक्षा कड़ी कर दी है।
एमडीपी ने बयान जारी कर राष्ट्रपति को घेरा
हुसैन शमीम पर हुए हमले की निंदा करते हुए मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने बयान जारी करते हुए कहा कि शीर्ष सरकारी अधिकारियों और आपराधिक गिरोहों के बीच संबंधों के चलते इस तरह की हिंसा हो रही है। एमडीपी ने मौजूदा राष्ट्रपति मुइज्जू पर सुरक्षा प्रदान करने में विफल होने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि राष्ट्रपति मुइज्जू के सत्ता में आते ही हिंसक अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि चीन के करीबी मानें जाने वाले मुइज्जू ने पिछले साल सिंतबर में राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को शिकस्त दी थी। वहीं मालदीव के महाभियोजक के कार्यालय (पीजीओ) ने एक बयान में कहा कि शमीम पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने हमला किया था।
विपक्षी नेता बोले, जीवन के अतिरिक्त समय में हूं
मालदीव के विपक्षी नेता कासिम इब्राहिम ने स्थानीय चैनल से कहा कि वह अपने जीवन में अतिरिक्त समय पर हैं। जम्हूरी पार्टी (जेपी) के नेता का यह गूढ़ बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उनका इशारा किस ओर है। कुछ राजनातिक पंडित यह कयास लगा रहे हैं कि कासिम को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ इसे राष्ट्रपति मुइज्जू के दबाव में जम्हूरी पार्टी के नेतृत्व से हटने की तैयारी के रूप में देख रहे हैं।
चीनी जासूसी जहाज मालदीव पहुंचा
चीन का जासूसी जहाज जियांग यांग होंग-03 मालदीव पहुंच चुका है। जहाज मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में दाखिल हो चुका है। जहाज मालदीव पहुंचने वाला था। हालांकि, शिपिंग ट्रैकिंग साइटों के अनुसार जहाज एक सप्ताह बाद माले शहर में डेरा डालेगा। चीन इन जहाजों के जरिये हिंद महासागर में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देता है। इस बीच, चीन ने मालदीव सहित 23 देशों के साथ ‘व्यापक आपसी वीजा सहयोग’ समझौता किया है। इससे मालदीव में विदेशी विशेषकर चीनी पर्यटकों की आमद में वृद्धि होने की उम्मीद है।