Home » चीन में स्वर्णिम दौर से गुजर रहे नाभिकीय बिजली कार्य

चीन में स्वर्णिम दौर से गुजर रहे नाभिकीय बिजली कार्य

  • जीवाश्म ईंधन घटाने, ऊर्जा सुरक्षा तथा आर्थिक विकास बढ़ाने में परमाणु ऊर्जा की भूमिका पर फोकस रखा जाएगा।

बीजिंग । विश्व परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन ब्रुसल्स में आयोजित होगा। इसमें जीवाश्म ईंधन घटाने, ऊर्जा सुरक्षा तथा आर्थिक विकास बढ़ाने में परमाणु ऊर्जा की भूमिका पर फोकस रखा जाएगा। इस समिट से पहले चीनी नेशनल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष लू थ्येनचुंग ने मीडिया के साथ हुए विशेष साक्षात्कार में बताया कि स्वच्छ ऊर्जा के नाते नाभिकीय ऊर्जा वर्तमान उर्जा ढांचे के सुधार और ऊर्जा सुरक्षा की गारंटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इसके साथ नाभिकीय ऊर्जा का व्यावसायिक चेन लंबा है और दसियों अन्य व्यवसायों से जुड़ा है, जो चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिर वृद्धि के लिए बड़ा महत्व भी रखता है। कहा जा सकता है कि चीनी नाभिकीय बिजली कार्य स्वर्णिम समय से गुजर रहा है। परिचय के अनुसार वर्ष 2023 के अंत तक चीन में कुल 20 निर्मित और निर्माणाधीन नाभिकीय बिजली केंद्र हैं। कुल 91 न्यूक्लियर पावर यूनिट्स की मंजूरी दी गयी है, जिनकी स्थापित क्षमता 10 करोड़ 3 लाख 40 हजार किलोवाट है। उनमें संचालित पावर यूनिट्स की संख्या 55 है और स्थापित क्षमता 5 करोड़ 69 लाख 10 हजार किलोवाट है, जो विश्व में दूसरे स्थान पर है।

वर्ष 2024 के अंत में 3 या 4 नये नाभिकीय पावर यूनिट्स का बिजली उत्पादन शुरू होगा और स्थापित क्षमता करीब 6 करोड़ किलोवाट से अधिक होगी। निर्माणाधीन नाभिकीय ऊर्जा परियोजनाओं के आकार की दृष्टि से देखा जाए, तो चीन विश्व में पहले स्थान पर है।

लू थ्येनचुंग ने बताया कि बिजली उत्पादन के अलावा नाभिकीय ऊर्जा उद्यम वास्तव में कई अन्य काम भी कर सकते हैं, जैसे हीटिंग व गैस की सप्लाई, समुद्री जल विलवणीकरण, आइसोटोप का उत्पादन, हाइड्रोजन बनाना इत्यादि। उदाहरण के लिए, चीन के छिन शान नाभिकीय बिजली केंद्र और हाई यांग नाभिकीय बिजली केंद्र सतत और सुरक्षित रूप से आसपास के नागरिक कॉलोनियों के लिए हीट की सप्लाई करते हैं।

लू थ्येनचुंग ने कहा कि तीस साल की मशक्कत के बाद अब चीन की नाभिकीय बिजली तकनीकें विश्व के प्रगतिशील देशों के साथ स्पर्द्धा कर सकती हैं। चीनी नेशनल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ग्रुप ने अल्जीरिया, पाकिस्तान समेत 7 देशों को सात नाभिकीय बिजली सेट्स और 7 अनुसंधान रिएक्टरों का निर्यात किया है और विश्व में 60 से अधिक देशों व क्षेत्रों के साथ सहयोग संबंध स्थापित किया है।

अब चीनी नेशनल न्यूक्लियर पावर कॉपरेशन ग्रुप अर्जेंटीना, सउदी अरब, यूएई और कजाकिस्तान समेत अनेक देशों व क्षेत्रों में नाभिकीय ऊर्जा सहयोगी परियोजना कर रहा है। नाभिकीय ऊर्जा तकनीकों व सेवाओं के निर्यात के अलावा चीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ व्यापक सहयोग चलाता है। मसलन, चीन हर साल अंतरराष्ट्रीय प्रमाण ऊर्जा संस्था और विश्व नाभिकीय बिजली संचालक संघ को दसियों अनुभवी विशेषज्ञ भेजता है। उन्होंने विभिन्न देशों के नाभिकीय बिजली केंद्र के संचालन, निर्माण व प्रबंधन में सक्रिय योगदान दिया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd