165
- बताया गया है कि सीता दहल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थीं। इसके अलावा उन्हें पार्किंसन, डायबिटीज टाइप-2 और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी।
काठमांडू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल का बुधवार को 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार थीं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्हें सुबह 8 बजे हृदयघात हुआ। इसके बाद कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 8.33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि सीता दहल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित थीं। इसके अलावा उन्हें पार्किंसन, डायबिटीज टाइप-2 और हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी।